शरीर को साफ रखना हमारे लिए बहुत ही जरुरी है. इसके लिए हम नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई साबुन ऐसे भी आते हैं जिससे हमारी त्वचा और भी रूखी हो जाती है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए और स्किन को बचाने के लिए जरुरी है सही साबुन का इस्तेमाल किया जाये. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह आपकी सिन के अनुसार साबुन का चुनाव करें. जिससे हमारी त्वचा पर लगे धूल मिट्टी के कण और कीटाणु साफ हो जायेंगे. हमारी त्वचा फिर से चुस्त तंदुरुस्त हो जाएगी. हमारे लिए यह जानना भी काफी जरूरी है कि नहाते वक़्त साबुन कौन सा उपयोग में लाया जाये जिससे हमारी त्वचा और कीटाणु दोनों साफ हो जाये. यह काफी चिंता का विषय होता है. आपको अपनी त्वचा के अनुसार ही साबुन काम में लेना चाहिए. अच्छे साबुन के गुण: * त्वचा की सफाई * नहाते समय ताज़गी का अहसास कराना * त्वचा को नरम मुलायम बनाना * बाहरी त्वचा को नम रखना * त्वचा में विटामिन एवं अन्य पोषक तत्वों का स्तर बनाए रखना कैसे करे उचित साबुन का चुनाव: * त्वचा पर मुहांसे ज़्यादा होते हैं तो ग्लाइकोलिक एसिड युक्त साबुन का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा स्वस्थ रह सके. * अगर आपकी त्वचा का प्रकार साधारण है तो आप अपनी पसंदीदा खुशबू वाला साबुन चुन सकते हैं. * त्वचा काफी संवेदनशील है आपको हाइपोएलर्जेनिक साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. घने, सुंदर और लम्बे बाल चाहिए तो अपनाएं ये टिप्स शरीर पर बने ब्रा के निशान से ऐसे पाएं छुटकारा ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये होममेड फेस मास्क