हाल ही में मिली खबरों के अनुसार यह बात सामने आई है की पंजाब के एक शहर में पोंग डैम की झील का पानी का लेवल कम होने पर एक अजीब सा मंदिर उभरकर सामने आया है। जी हाँ हम बात कर रहें है तलवाड़ा की जहाँ पर हाल ही में एक झील का पानी थोड़ा कम हुआ है और उसके कम होने से वहां पर एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर नजर आया है जिसे देखने लाखो लोगो का जमावड़ा लग चुका है। लोग दूर दूर से उसे देखने आ रहें है। आपको बता दें की लोगो का कहना है की इस मंदिर को डूबे 35 साल हो चुके है लेकिन ये वैसे का वैसा ही है। लोगो की मान्यता है की महाभारत काल में पांडव ने इस मंदिर मे स्वर्ग जाने के लिए सीढ़ी बनवाने की कोशिश की थी। जो सफल नहीं हो सकी। इसी के साथ लोग यह भी कह रहें है इस मंदिर में एक बहुत ही बड़ा पिल्लर है, और उस पिल्लर के अंदर 200 सीढ़ियां हैं। और आपको बता दें की इस मंदिर में पत्थरों पर माता काली की और भगवान गणेश जी के प्रतिमा बनी है। साथ ही मंदिर के अंदर भगवान विष्णु और शेष नाग की मूर्ति रखी हुई है। आइए देखते है इस मंदिर की कुछ तस्वीरें। आपको बता दें की यह मंदिर चार महीने (मार्च से लेकर जून तक) ही नजर आता है। Photos : ऑस्ट्रेलिया हॉलिडे की हॉट फोटोज शेयर की सलोनी चोपड़ा ने Photos : थाईलैंड के पटाया शहर की नाइट लाइफ देखने आते है दूर दूर के लोग Video : घर पर कैसे करे अपनी पुरानी जीन्स को स्टाइलिश फैशन में कन्वर्ट?