29 मई को होगी BCCI और PCB की मुलाकात

नई दिल्ली: 29 मई को दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी, दोनों देशो को बीच किये गए क्रिकेट सीरीज के समझौते को लेकर मुलाकात करेंगे. इस समझौते के मुताबिक दोनों देशो को 2015 से  2023 के बीच तक  छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी, लेकिन राजनीती तनाव की वजह से बीसीसीआई को पीसीबी के साथ मैच खेलने की मंजूरी नहीं मिली.     

दोनों देशो के बीच यह करार 2014 में हुआ था. भारत ने 2015 में यह सारीज खेलने से मना कर दिया था, और अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारत 2017 में भी पाकिस्तान के साथ खेलने को राजी नहीं है. जिसकी वजह से पीसीबी को खासा नुकसान हुआ है, और उसने बीसीसीआई को इस महीने की शुरुआत में एक नोटिस भी भेजा था, जिसमे पीसीबी ने अपने नुकसान का बीसीसीआई से हर्जाना मांगा है.   

29 मई को पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ होने वाली बैठक में अभिताभ चौधरी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.  वही इस बैठक में पीसीबी के कानूनी सलाहकार भी शामिल होंगे.

50 करोड़ बार हुई इंस्टाग्राम पर IPL-10 की चर्चा

ऐसे हुए थे रवि शास्त्री टीम में शामिल

टेनिस खिलाडी ने ठुकराया था रवि शास्त्री का प्यार

 

Related News