दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पत्नी हसीन जहां द्वारा उन पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों की जांच करते हुए बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद शमी से गुरुवार की शाम तीन घंटे तक पूछताछ की.एंटी करप्शन यूनिट ने शमी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया. इस दौरान शमी ने दुबई जाने के मामले से अनभिज्ञता जताई. शमी पर लगे इन आरोपों के चलते बीसीसीआई ने उनका केन्द्रीय अनुबंध रोक दिया है. साथ ही शमी के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने पर भी संशय बना हुआ है. बता दें कि बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति बोर्ड ने भ्रष्टाचाररोधी इकाई के प्रमुख नीरज कुमार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए थे. हसीन ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. हसीन ने कहा कि, शमी ने इंग्लैंड के व्यापारी मोहम्मद भाई के कहने पर पाकिस्तानी महिला अलीश्बा से पैसे लिए है. इसमें कहा गया, प्रशासकों की समिति इस ऑडियो रिकार्डिंग से चिंतित है जिसमें दावे के मुताबिक शमी को मोहम्मद भाई का नाम लेते हुए सुना गया है, जिसने पाकिस्तानी महिला अलीश्बा के माध्यम से शमी को पैसा भेजा. शमी की इन बिन्दुओ पर हो रही है जांच. -मोहम्मद भाई’ और‘ अलीश्बा’ की पहचान तथा पिछला इतिहास. -क्या मोहम्मद भाई द्वारा शमी को अलीश्बा के जरिए कोई रकम भेजी गई. -अगर पैसा भेजा गया तो इस पैसे का मकसद क्या था? अगर मैं गुनहगार साबित हुआ तो मुझे फांसी पर लटका देना: शमी अगर मैंने रेप किया, तो उस दिन हसीन मेरे साथ क्या कर रही थीं-शमी आरोपों के बवंडर के खिलाफ शमी की पहली यार्कर