नई दिल्ली- बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर कमेटी की बैठक कोलकाता में मंगलवार को संपन्न हुए जिसमे निर्णय लिया गया कि ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट मैदान "शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम "में बीसीसीआई के एक भी मुकाबला नही खेला जायेगा इस स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया गया है. कारण यह है- इस स्टेडियम में कराई गई गैर मान्यता प्राप्त नार्थ इंडिया प्रीमियर टी-20 लीग है बीसीसीआई के कहना है कि जो लीग कराया गया था वो गैर मान्यता प्राप्त था. बीसीसीआई ने पहले ही मैच ना कराने की चेतावनी दी थी जिसे अनसुना किया गया जिसके चलते बीसीसीआई ने इस मैदान पर प्रतिबंध लगा दिया। बोर्ड और कमेटी ने फैसला लिया है कि अब इस स्टेडियम में बोर्ड का कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच, रणजी मैच या दलीप ट्राफी मैच नहीं होगा. आपको बता दे कि यह मैदान अफगानिस्तान का घरेलू मैदान भी है जिसे बीसीसीआई ने अनुमति दे रखी है कि अफगानिस्तान इसमे अपने अंतरराष्ट्रीय मैच करा सकता है. अफगानिस्तान से इस मैदान की स्वायत्तता नही छीनी जा रही है परंतु वो इससे अवगत रहे जहा तक बीसीसीआई आईसीसी को भी बताना चाहता है. सैलरी विवाद ख़त्म, बांग्लादेश दौरे पर खेलने जाएगी ऑस्ट्रेलिया BCCI ने पाकिस्तान को किया बाहर, 4 सालो तक कोई द्वीपक्षीय श्रंखला नही IND VS SRILANKA: भारत की शानदार शुरुआत, रहाणे पुजारा शतक के साथ मैदान में राजीव गांधी खेल रत्न से चुकी मितली राज ,जानिए क्या है वजह जानिए मिताली राज को गिफ्ट में मिली BMW कार के बेहतरीन फीचर्स