IPL 2021: 'स्टैंड में गई गेंद से नहीं खेला जाएगा मैच', BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. कुल 31 मुकाबले यूएई के तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाने हैं. 4 मई को कोरोना केस आने के बाद टी20 लीग को टाल दिया गया था. तब 60 में केवल 29 मुकाबले ही हुए थे. BCCI बचे हुए मुकाबलों में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. इस वजह से UAE में होने वाले दूसरे चरण के मुकाबलों के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गेंद स्टैंड में जाती है, तो दोबारा उससे मैच नहीं खेला जाएगा. उसकी जगह दूसरी गेंद उपयोग की जाएगी. कोरोनो प्रोटोकॉल को देखते हुए बनाए नए नियम के मुताबिक, यदि गेंद स्टैंड में जाती है, तो अंपायर दूसरी गेंद से मैच कराएंगे. स्टैंड में जाने वाली गेंद को सैनिटाइज किया जाएगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा. बता दें कि पिछली बार स्टैंड खाली थे. इस कारण उन्हें सैनिटाइज करके मैच कराए गए थे.

इस बार UAE में होने वाले मुकाबलों के दौरान दर्शक आ सकते हैं. इस वजह से BCCI ने सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. UAE बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह IPL के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी फैंस को बुलाने की तैयारी में है. वह इसके लिए BCCI और ICC से बात कर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से UAE में ही खेले जाने हैं.

पूर्व एथलीट ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आज प्रधानमंत्री करते हैं खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हमारे...

ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रवीण जाधव को पड़ोसियों से मिली धमकी, जानिए क्या है मामला?

टोक्यो ओलंपिक में थी एथलीट, घर लौटी तो छाया था मातम

Related News