T20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया से किसका कटेगा पत्ता, किसे मिलेगा मौक़ा ? BCCI की बैठक कल

नई दिल्ली: IPL 2021 का प्लेऑफ फेज आरंभ होने वाला है. इस बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की चयन समिति की अहम बैठक होने वाली है. इस सीजन के IPL में BCCI के समक्ष कई चुनौतियां आई हैं. इनमें हार्दिक पंड्या और इशान किशन का प्रदर्शन BCCI के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है. दोनों ही प्लेयर, भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, ICC के नियम के मुताबिक, 10 अक्टूबर तक टीम में परिवर्तन किया जा सकता है. इस कारण पूरी संभावनाएं जताई जा रही है कि भारतीय टीम इंडिया के चयनकर्ता में भी अपनी वर्ल्ड कप टीम में परिवर्तन कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि मीटिंग में मुख्य चर्चा हार्दिक पंड्या पर केंद्रित रहेगी. IPL में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में रही है. BCCI के अंदर कई लोगों ने उनके चयन पर सवाल खड़े किए है. हालांकि, वह इस समय एकमात्र ऑप्शन हैं, क्योंकि सीम-ऑलराउंडर के रूप में कोई दूसरा बैकअप तैयार नहीं है. IPL 2021 के दूसरे चरण में इशान किशन की फॉर्म ने भी चिंता बढ़ा दी है. चयन समिति में कुछ लोग श्रेयस अय्यर को मुख्य टीम में रखना चाहते हैं.

क्या एन वक़्त पर टीम को बदला जाना चाहिए? क्या टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर के लिए इशान किशन को टीम से बाहर करने पर राजी होगा ? क्या युजवेंद्र चहल के लिए राहुल चाहर को बाहर किया जाना सही होगा ? इन सभी सवालों पर शनिवार को होने बोर्ड के चयनकर्ताओं की बैठक में मंथन होगा. यदि हार्दिक बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर किसी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाएगा या शार्दुल ठाकुर को चांस मिलेगा. इन सभी सवालों के लिए BCCI कल मंथन करेगा 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

स्टैंड बॉय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

82 लाख रूपये में बिकी भारत की पहली 'विश्व कप ट्रॉफी'

IPL 2021: आज टॉस भी हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी मुंबई, SRH से है मुकाबला

Video: PCB प्रमुख रमीज़ राजा बोले - 'मोदी जिस दिन चाहेंगे हमें बर्बाद कर देंगे'

Related News