BCCI से ठाकुर की रवानगी तय, कल होगा फैसला

नई दिल्ली :  बीसीसीआई से अनुराग ठाकुर और अन्य पदों पर बैठे लोगों की रवानगी तय है। इस मामले में कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनायेगा। गुरूवार को सुनवाई करते हुये कोर्ट ने बोर्ड को फटकार लगाते हुये अनुराग ठाकुर के मामले में सवाल खड़े किये। कोर्ट ने यह पूछा है कि क्या बोर्ड को ठाकुर के अलावा ऐसा कोई योग्य क्रिकेटर नहीं मिला जिसे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती थी।

मालूम हो कि पिछले दिनों से बोर्ड में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का मामला गहराया हुआ है। कोर्ट ने गुरूवार को कहा है कि बोर्ड के लायक नया प्रशासक तलाशा जाये। अनुराग ठाकुर अपनी नियुक्ति के बाद से ही विवादों के घेरे में है। सुप्रीम कोर्ट ने यह पूछा है कि क्या ठाकुर क्रिकेटर है, यदि नहीं तो फिर उन्हें जिम्मेदारी वाले पद पर क्यों बैठाया गया।

समझा जा रहा है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ठाकुर समेत अन्य पदों पर बैठे लोगो को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। गौरतलब है कि लोढ़ा कमेटी ने अपनी सिफारिश में यह कहा था कि बोर्ड में जो नौकरशाह या नेता महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुये है, उनके स्थान पर क्रिकेटरों को मौका दिया जाना चाहिये। इसके पहले बोर्ड ने यह कहा था कि वह लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू नहीं कर सकता।

मियांदाद के भड़काऊ बयान पर BCCI चीफ अनुराग ठाकुर का करारा जवाब

Related News