नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट कोहली का नाम आज विश्व के महानतम क्रिकेटरों में लिया जाता है। विराट को 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों जाना जाता है। विराट कोहली ने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। टीम इंडिया के कप्तान के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से विराट कोहली के पहला वनडे इंटरनेशनल शतक का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया है कि- विराट कोहली 31 साल के हुए। 'रन मशीन' ने यहां से अपना सफर शुरू किय था, उनका पहले डेब्यू वनडे इंटरनेशनल शतक। विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। पदार्पण मैच में विराट ने 12 रन की पारी खेली थी, किन्तु इसके बाद कोहली ने जो रनों की रफ्तार पकड़ी वह आजतक नहीं रुकी है। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक 2009 में लगाया था। विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेली जा रही द्विपक्षीय श्रृंखला में अपना पहला वनडे शतक जड़ा था। इस मैच में विराट ने 114 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। As #TeamIndia Captain @imVkohli turns 31, we take a look back at his maiden ODI hundred and where it all started for the Run Machine. #HappyBirthdayVirat