इंदौर/ब्यूरो। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में तिरंगा यात्रा में उपस्तिथ थे इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि हर गांव, हर कस्बे, हर शहर, हर वर्ग का व्यक्ति कल से अपने घरों में तिरंगा लहराने का संकल्प लें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर प्रदेशवासी अपने घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, निजी एवं शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहरायें। उन्होंने कहा कि हम सभी इस अभियान के तहत अद्भूत वातावरण का निर्माण करें, जो हमारे देश की "अनेकता में एकता'' के ध्येय का प्रत्यक्ष उदाहरण बने। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिस तरह शहीदों ने अपनी रक्त की एक-एक बूंद देकर हमारे देश के लिए आजादी प्राप्त की थी उसी तरह हम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी खुद की कमाई से तिरंगा खरीदें। ऐसा कोई भी घर शेष ना रहे जिस पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज ना फहरा रहा हो। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, प्रदेश के सभी सरपंच, पंच तथा नवनिर्वाचित पार्षदों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागृति करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अब देश के लिए जीने की जरूरत है। हम सभी को एक कार्य ऐसा करना है जो देश को समर्पित हो चाहे वह जल बचाना हो या वृक्षारोपण करना। देश के विकास और प्रगति में हमें हर संभव सहयोग करना है। हम सभी को केवल अपने लिए नहीं बल्कि देश, प्रदेश तथा समाज के विकास के लिए जीना है। उन्होंने इंदौर जिले के नागरिकों का आवाहन करते हुए कहा कि वे सभी राष्ट्रभक्ति की भावना से ह्दय को भरकर हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लें और आजादी के अमृत काल को एक उत्सव की तरह मनाएं। एक ही शख्स से थे देवरानी-जेठानी के अवैध रिश्ते, बदनामी के डर से उठा लिया ये खौफनाक कदम कारम डैम के संबंध में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं मुख्यमंत्री शिवराज जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ? ASI ने की 'रत्न भंडार' खोलने की अपील