होली खेलते वक़्त रखे ये सावधानिया

होली खेलते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. हम आपको बता रहे है रंग खेलने के दौरान बालों, त्वचा और नाखूनों की देखभाल के संबंध में कुछ सावधानियों के बारे में .

1-रंगों के संपर्क में आने के कारण आपकी त्वचा पहले ही संवेदनशील हो जाती है, ऐसे में होली के दिन जब तक बेहद जरूरी न हो तब तक दो बार से ज्यादा न नहाएं क्योंकि इससे त्वचा की नमी खो सकती है और त्वचा की पीएच बैलेंस में भी बदलाव हो सकता है. नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना नहीं भूलें.

2-चेहरे पर रंग लगा होने से आपकी त्वचा पहले से ही रूखी होती है, ऐसे में त्वचा को ज्यादा रगड़े नहीं और हल्के हाथों से स्क्रब करें क्योंकि ज्यादा रगड़ने से आपकी त्वचा में जलन हो सकता है या दाने पड़ सकते हैं. रंग छुड़ाने के लिए सोडियम लॉरेथ युक्त क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

3-रंग खेलने के दौरान आपके नाखून अत्यधिक मात्रा में रंग अवशोषित कर सकते हैं और देखने में भी अच्छे नहीं लगते, इसलिए अपनी पसंदीदा रंग की नेल पॉलिश लगाएं, इससे आपके नाखून होली के कृत्रिम रंगों से सुरक्षित रहेंगे.

होली के रंग छीन सकते है आँखों की रौशनी

इन तरीको से बचाये अपनी आँखों को होली के रंगों से

रंग भी बन सकते है कैंसर का कारण

 

Related News