AC में बैठने वाले हो जाए सावधान, खतरे में है आप

अगर आप भी ऑफिस में अपना पूरा समय AC में बिताते है तो सावधान हो जाइये. इससे आपकी सेहत पर भयानक प्रभाव पड़ सकते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. 

- AC के कम टेम्परेचर में ज्यादा समय तक बैठे रहने से आपके दिमाग के सेल्स सिकुड़ने लगते है. जिस वजह से दिमाग पर बुरा असर पड़ने के साथ ही चक्कर आने जैसी समस्याए भी होती है. 

- AC की ठंडाई हवा के संपर्क में आने की वजह से आपकी त्वचा की नेचुरल नमी खत्म हो जाती है. जिस वजह से ड्राई स्किन की समस्या होने लगती है. 

- एक की ठंडी हवा की वजह से आँखों की नमी पर पर बुरा असर पड़ता है. जिस वजह से आंखें ड्राई होने लग जाती है. और आँखों में जलन, खुजली, पानी आना जैसी कई समस्याए होती है. 

- एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रतिदिन चार घंटे से ज्यादा Ac में बिताने की वजह से आपको साइनस जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. 

- जिन लोगो को धूल से एलर्जी या सर्दी जुकाम की समस्या होती है. वह Ac में बैठने से बचे. अन्यथा उन्हें अस्थमा की शिकायत हो सकती है. 

Related News