एक्जिमा होने पर सावधानी रखे

कई लोग ऐसे है जो स्किन में इंफेक्शन की समस्या से परेशान होते है, समस्या बढ़ती तब है जब वह एक जगह से दूसरे जगह फेल जाती है. जी हा कई स्किन इंफेक्शन ऐसे है जो छूने से फेल जाते है इन्हें सावधानी पूर्वक ट्रीट करना पड़ता है. इनमे एक्जिमा भी एक तरह का स्किन इंफेक्शन है, जो डेंड्रफ, फ़ूड एलर्जी, बैक्टीरिया और वायरस जैसे अनेक कारण से होता है.

कुछ लोगों में यह समस्या कपड़े धोने में इस्तेमाल किये जाने वाले साबुन के कारण होता है. कई बार तो यह पानी के कारण फेल भी जाता है. इस कारण सावधानी जरूर रखना चाहिए. एक्जिमा होने पर आपको जिस चीज से एलर्जी हो उससे दूर ही रहे वरना एक्जिमा कम होने के बजाय बढ़ जाएगा.

कई लोगों को टमाटर और नींबू के रस से भी समस्या होती है, मगर ध्यान रहे, अगर यह रस हाथ में लगता है समस्या तब होती है, इन्हें खाने में कोई समस्या नहीं है आप इसे खा सकते है. जितना हो सके एक्जिमा वाली जगह को सूखा रखे. एक्जिमा होने पर नारियल के तेल से भी मालिश कर सकते है.

ये भी पढ़े 

कैंसर का कारण बनती है ये चीजें

अश्वगंधा के सेवन के अनेक फायदे

जोड़ों के दर्द,शुगर और पेट के कीड़ो का इलाज है टमाटर

 

Related News