होली आने में कुछ ही समय रह गया है और इसकी तैयारी भी जमकर की जा रही है. होली ऐसा त्यौहार है जिसे हम बहुत ही उल्लास के साथ मनाते हैं और खूब एन्जॉय भी करते हैं. ऐसे में हम कई बार खास चीज़ों का ध्यान रखना भूल जाते हैं और गलतियां कर बैठते हैं. खासकर अपने बालों और अपनी स्किन के साथ जो कलर की वजह से ये खराब हो जाते हैं. इसके अलावा और भी बातें होती हैं जिन्हें हमे याद रखना पड़ता है ताकि कोई घटना या अनहोनी न हो उस दिन. हम आपको बताने आये हैं कुछ ऐसी ही बातें जिन्हें आपको ज़रूर याद रखा चाहिए. * हर्बल रंगों से खेले होली ताकि त्वचा और बाल खराब ना हो. * कलर पेंट से कभी ना खेलें होली इससे स्किन को काफी नुकसान पहुँचता है. * कभी कीचड़ से होली न खेलें, क्योंकि इसमें कई तरह के संक्रमित रोग हो सकते हैं जो आपकी सेहत के हानिकारक साबित हो सकते हैं. * होली खेलते समय इस बात का ख्याल रखे कि कोई भी मिलावटी मिठाई ना खाएं. * हो सके तो शराब से भी दूर रहे. लेकिन अगर पी रहे हैं तो थोड़ी सावधानी से पियें जिससे आप अपने होश ना खो दे. * गुलाल से होली खेले. पानी का ज्यादा इस्तेमाल पानी की बर्बादी तो करता ही है साथ ही आप को बीमार भी बना देता है. Holi Special : होली के रंग से परेशान हैं, तो पढ़ें ये टिप्स रंग पंचमी पर कुछ ऐसा होता है इन जगहों का माहौल