स्मार्टफोन लेते समय अवश्य ध्यान रखे !

स्मार्टफोन खरीदना आजकल युवाओ के लिए एक हॉबी के समान हो गया है. इसी के चलते देखा जाये तो स्मार्टफोन लेते समय लोगो थोड़ा सा भ्रमित रहते हो और बेतुके से सवाल ज्यादा करते है. अगर आप जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना  चाहते है, तो केवल उसी कंपनी के स्मार्टफोन्स को देखे. ऑफलाइन स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से पर्चेस करने से पहले यूजर फीडबैक चेक करना ना भूले. अगर आपका स्मार्टफोन ऑनलाइन पर्चेस के लिए अवेलेबल है,

तो आपको प्रोडक्ट के कमेंट सेक्शन में जा कर देखना होता है. इसके साथ ही यदि स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोगकिया जाता है  और एप्प ट्रेवल भी करते है. तो स्मार्टफोन की खरीद के साथ आपको एक पॉवर बैंक भी ले लेना चाहिए. हो सकता है एक साथ खरीदने से थोड़ा बहुत डिस्काउंट आपको मिल जाये. इसके अलावा स्मार्टफोन की बॉडी पर कोई भी रबर प्रोटेक्शन केस जरूर लगा कर रखे. इससे आपका स्मार्टफोन गिरने के बाद तो बचेगा ही उसके साथ-साथ इसकी बॉडी पर धूल मिट्टी लगने से भी बची रहेगी. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Nokia 9 में 6 जीबी रैम होने का खुलासा

हुवावे ने नए स्मार्टफोन वाई 7 प्राइम को लांच किया

नोकिआ 9 में ये फीचर हो सकते है !

Huawei Y7 Prime के फुल स्पेसिफिकेशन जाने !

Xiaomi Redmi 4A स्नार्टफोन आज यहाँ पर मिलेगा !

 

Related News