डार्क सर्कल हटाने के तमाम उपाय अगर आप कर चुकी हैं, तो आपको लौंग के तेल राम बाण दवा हो सकती है. लौंग के तेल में पाये जाने वाले पोषक तत्व और विटामिन स्किन के लिए बहुत फायदे वाले होते हैं. क्लोव ऑयल में में विटामिन ए, सोडियम, कैल्शियम, जिंक और फॉस्फोरस के यौगिक पाये जाते हैं. तमाम ब्यूटी टिप्स में लौंग के तेल का इस्तेमाल करने की सलाह इसलिए भी दी जाती है.लौंग के तेल को क्लोव ऑयल के नाम से ज्यादा जानते हैं. वैसे तो लौंग का सेवन खाना बनाने से लेकर माउथ फ्रेशनर के तौर होता ही है. लेकिन लौंग का तेल आंखों के नीचे बने काले घेरे को हटाने में भी मददगार होता है. lलौंग ऑयल एक एंटिबैक्टिरियल, एंटिफंगल और एंटिसेप्टिक गुण वाली चीज है. स्किन के लिए ये गुण बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आपके आंखों में डार्क सर्कल है तो आपको एक बार लौंग के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. स्किन केयर टिप्स में लौंग का तेल इसलिए भी बताया जाता है. अन्य फायदे :अगर आपके स्किन में एक्ने की समस्या है तो लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्लोव ऑयल को शहद में मिलाकर लगाना होता है. सप्ताह में दो बार आप शहद और क्लोव ऑयल को मिलाकर स्किन पर लगा सकती हैं. लगाने का तरीका : क्लोव ऑयल को लोबान के साथ मिलाकर लगाना होता है. इसके लिए आपको क्लोव ऑयल और लोबान की मात्रा की जानकारी भी होनी चाहिए. थोड़ी सी मात्रा में क्लोव ऑयल लें और उसमें लोबान की इतनी मात्रा डाले कि वो पेस्ट जैसा बन जाए. इस पेस्ट को आंखों के चारो तरफ काटन की मदद से लगा लें. ध्यान रहे ये पेस्ट आंखों के अंदर न जाए. वैसे तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है. लेकिन आपके आंखों में पानी जरूर आ जाएगा. इस लौंग और लोबान पेस्ट को सप्ताह में दो दिन आप लगा सकते हैं. कुछ ही हफ्ते लगाने के बाद आपके डार्क सर्कल ठीक होने लगते हैं. बालो को प्राकर्तिक रूप से काले करने के लिए इस्तेमाल करे ये आयुर्वेदिक जड़ीबूटी ...... घर पर हेयर कलर करने के लिए ये टिप्स आएँगी काम..... अंडे के साथ इन ब्यूटी हैक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप ......