लिपस्टिक को लम्बे समय तक चलने के लिए लिप लाइनर का ऐसे इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप

होंठों को लिप लाइनर से सही तरीके से परिभाषित करना बहुत मायने रखता है. लिप लाइनर केवल आपके होंठों को परिभाषित ही नहीं करता है, बल्कि उन पर लगी लिपस्टिक को फैलने से, ब्लीड करने से रोकता है; उन्हें सही आकार देता है और उनमें गहराई का एहसास करता है. इसे लगाने से आपका लिप कलर लंबे समय तक टिकता है, स्मज नहीं होता और हल्का भी नहीं पड़ता, यही वजह है कि लिप लाइनर्स बोल्ड शेड्स की लिपस्टिक पसंद करने वाली युवतियों के सच्चे साथी हैं. यदि आप मेकअप की दुनिया में नई हैं, आपने मेकअप करने की शुरुआत ही की है और आप यह बिल्कुल नहीं जानती कि लिप लाइनर को कैसे लगाएं तो हमने आपकी इस मुश्क़िल को आसान कर दिया है.  लिप कॉन्टूरिंग, लाइनिंग जैसे ट्रेंड्स को हम यहां आसानी से समझा रहे हैं. बता रहे हैं कि कैसे आप किसी मास्टर की तरह लिप लाइनर लगा सकती हैं. यहां आपको होंठों पर अच्छी तरह लाइनर लगाकर उन्हें भरा-भरा और मादक दिखाने के सही टिप्स भी मिलेंगे.

नीचे हमने आपके लिए लिप लाइनर के सही तरीके से इस्तेमाल की स्टेप बाइ स्टेप गाइड दे रखी है, ताकि आप सही ढंग से लिपस्टिक लगा सकें. तो अपना लिप लाइनर और लिपस्टिक साथ ले लें और शुरू हो जाएं...

करें एक्स्फ़ॉलिएट : फटे हुए पपड़ीदार होंठ आपके पूरे लुक को ख़राब कर देंगे, फिर चाहे आपका लिप कलर कितना ही अच्छा क्यों न हो और आपने इसे कितनी ही कुशलता से क्यों न लगाया हो. फटे हुए होंठ बुरे दिखाई देते हैं और रूखे होंठों पर लगे लिप कलर में दरारें साफ़ दिखाई देती हैं. अत: लिप लाइनर के इस्तेमाल से पहले अपने होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करें. इसके लिए घर पर ही लिप स्क्रब तैयार करें. आप रात को होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करने के बाद उन पर मॉइस्चराइज़र लगा कर सोएं

करें मॉइस्चराइज़ : लिप लाइनर को आसानी से लगाने के लिए अपने होंठों को तैयार करना ज़रूरी है. होंठों पर थोड़ा लिप बाम लगाएं. मॉइस्चराइज़िंग लिप बाम आपके रूखे होंठों को हाइड्रेट करेगा, चिकनी व सुपरिभाषित आउटलाइन देगा, जिससे लिप कलर आसानी से लगेगा. ख़ासतौर पर जब आप मैट लिपस्टिक लगाने जा रही हों तो लिपस्टक लगाने से पहले होंठों को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें.

 चुनें सही कलर: यदि आप 90’ के दशक का ब्लंट लिप लाइनर ट्रेंड, जिसमें डार्क ब्राउन कलर का लिप लाइनर लगाकर होंठों के भीतर न्यूड लिप शेड लगाया जाता था, नहीं अपना रही हों तो लिप लाइनर का सही शेड वो होता है, जो आपकी लिपस्टिक के शेड से हल्का-सा या एक शेड गहरे रंग का हो. कहने का मतलब ये कि लिप कलर और लिप लाइनर एक ही फ़ैमिली के हों. यदि आप होंठों में गहराई और रंग को गाढ़ा दिखाना चाहती हैं तो आपकी लिपस्टिक और लाइनर का कलर एक भी रखा जा सकता है.

 बनाएं ‘X’ का निशान : अपने होंठों का वह हिस्सा, जो धनुष के मध्यभाग जैसा दिखाई देता ह) के पास ‘X’ का आकार बनाएं. इससे आपकी क्यूपिड्स बो थोड़ी तीखी नज़र आएगी और आपके ऊपरी होंठों को सही आकार मिलेगा. यह ट्रिक उन महिलाओं के ज़्यादा काम की है, जिनके ऊपरी होंठों का आकार सही नहीं है. अब इस ‘X’ को आगे बढ़ाते हुए अपने होंठों को सावधानी से कोनों तक लाइन करें.

करें स्वाभाविक लिप लाइन पर लाइन : अच्छा आकार पाने के लिए निचले होंठों को लाइन करने की शुरुआत होंठों के बीचोंबीच से करें और फिर लाइनर को कोनों की ओर ले जाते हुए लाइन करें. अब होंठों के कोनों पर ऊपरी और निचले होंठों की लाइन्स को मिलाएं. लाइन को गाढ़ा बनाने के लिए लाइनर को एक बार फिर पूरे होंठों पर फिराएं. यूं तो आपको अपनी प्राकृतिक लिप लाइन पर ही लाइनर लगाना चाहिए, लेकिन यदि आप होंठों को भरा-भरा दिखाना चाहती हैं तो आप लाइन को (क्यूपिड्स बो का हिस्सा छोड़ते हुए) ऊपरी और निचले होंठों पर थोड़ा ओवरड्रॉ कर सकती हैं.

भरें भीतरी हिस्से को  उसी लिप लाइनर से आप होंठों के अंदरूनी हिस्से को कलर करें. इससे आपके होंठों को एक समान रंग मिलेगा, लिप कलर लगाने के लिए सही बेस मिलेगा और जो लाइन आपने बनाई है वो स्वाभाविक लगेगी. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से होंठों को भरने से लिपस्टिक पूरे दिन आपके होंठों पर लगी रहेगी,

लगाएं लिप कलर : लिप कलर को इस तरह लगाएं कि यह आउटलाइन को और ज़्यादा असरदार बना दे. होंठों के बीचोंबीच अच्छी तरह लिप कलर लगाने से शुरुआत करें और इसे ब्रश की सहायता से बाहर ले जाते हुए ब्लेंड करें. ग्लॉसी होंठ पाने के लिए आप पहले क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और इसके बाद ग्लॉस लगा कर लुक को पूरा करें

करें कंसीलर लगा कर लिप मेकअप पूरा  अपने होंठों को सुपरिभाषित, सुंदर और दाग़-धब्बों से रहित दिखाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. अपने होंठों को पर्फ़ेक्ट दिखाने के लिए कई ब्यूटी एक्स्पर्ट्स भी यह ट्रिक आज़माती हैं. इसके लिए अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता कंसीलर लें और इसे एक ऐंगुलर ब्रश की सहायता से अपनी लिप लाइन के आसपास लगाते हुए उसे परिभाषित करें.

फ़ेशियल से जुड़े ये टिप्स नहीं जानते होंगे आप, इनका ध्यान रखेंगे तो चमक रहेगी बरक़रार

लौंग के उपाय डार्क सर्किल हटाने के लिए आप नहीं जानते होंगे.......

बालो को प्राकर्तिक रूप से काले करने के लिए इस्तेमाल करे ये आयुर्वेदिक जड़ीबूटी ......

Related News