सर्दी से शेहरे में आयी सूजन को कम करने के लिए बस कर ले ये एक उपाय......

क्लेंज़िंग टोनर और मॉइस्चराइज़िंग (CTM )त्वचा की देखभाल का बहुत लोकप्रिय तरीक़ा है, वहीं इस रूटीन को अपनाते हुए कई युवतियां अक्सर टोनर के इस्तेमाल वाले स्टेप को छोड़ कर क्लेंज़िंग के बाद सीधे ही मॉइस्चराइज़िंग वाले स्टेप पर आ जाती हैं. ये त्वचा से जुड़ी वो सबसे बड़ी ग़लती है, जो आप अनजाने में कर रही हैं.  त्वचा के रोमछिद्रों को साफ़ करने से लेकर आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बरक़रार रखने तक और चेहरे से ऑइल व गंदगी के निशान हटाने से लेकर त्वचा को तरोताज़ा करने तक के काम करने वाले टोनर के महत्व को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. इसे स्किनकेयर वैनिटी किट का सबसे उपेक्षित प्रोडक्ट मान लिया गया है. पर टोनर के केवल वही फ़ायदे नहीं हैं, जो हमने ऊपर बताए हैं. आपको जान कर अचरज होगा कि टोनर आपके चेहरे की सूजन यानी पफ़ीनेस को कम करता है. यहां हम आपको एक तरीक़ा बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा की सूजन को हमेशा के लिए अलविदा कहने के काम आएगा. 

हम सभी की ब्यूटी लिस्ट में जो चीज़ एक जैसी है, वो है नर्म-मुलायम और कोमल होंठ पाने की चाहत. फटे और पपड़ीदार होंठ दिखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते औरआपके पूरे लुक को ख़राब कर देते हैं. गर्मियों की रूखी हवा आपके होंठों से नमी चुरा कर उन्हें पपड़ीदार बना देती है. पर पोषण देने वाले ऑइल्स लगा कर आप अपने होंठों का मॉइस्चर वापस लौटा सकती हैं और उन्हें नर्म-मुलायम बना सकती हैं. 

चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल के थोड़ी देर पहले इसे फ्रिज में रख दें. लगभग 10 मिनट इसे फ्रिज में रहने दें. तब तक अपने चेहरे को क्लेंज़र और फ़ेसवॉश की सहायता से क्लेंज़ कर लें. अब टोनर को फ्रिज से निकालें और एक कॉटन पैड पर लगा कर अपने चेहरे को पोछें.इसका दूसरा विकल्प भी है. आप इस प्रोडक्ट यानी टोनर को आइस क्यूब ट्रे में डाल कर बर्फ़ की तरह जमा लें. 

लिपस्टिक को लम्बे समय तक चलने के लिए लिप लाइनर का ऐसे इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप

फ़ेशियल से जुड़े ये टिप्स नहीं जानते होंगे आप, इनका ध्यान रखेंगे तो चमक रहेगी बरक़रार

लौंग के उपाय डार्क सर्किल हटाने के लिए आप नहीं जानते होंगे.......

Related News