स्किन टाइप के अनुसार scrubbing करेंगे तो आपके चेहरे पर जान आ जाएगी

क्या आपको पता है कि आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट करना चाहिए? ऐसा इसलिए क्योंकि हर स्किन टाइप को अलग तरह की देखभाल की ज़रूरत होती है.  क्या आप ऐसा कर रही हैं? यदि नहीं तो यह आलेख आपके लिए ही है, क्योंकि हम बता रहे हैं कि अपनी त्वचा के अनुसार आपको उसे किस तरह एक्स्फ़ॉलिएट करना चाहिए.

मिलीजुली त्वचा : चूंकि आपकी त्वचा कहीं ऑइली और कही ड्राइ है तो आप यह सुनिश्चित करें कि कहीं आप एक ही दिन में एक्स्फ़ॉलिएट करने के सभी तरीक़ों को न अपनाएं. आप इन तरीक़ों के बीच बदलाव करती रहें और यक़ीनन आपको इसके बेहतरीन फ़ायदे मिलेंगे.

रूखी त्वचा : रूखी और पपड़ीदार त्वचा के लिए एक्स्फ़ॉलिएशन बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे आपके स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के भीतर तक समाहित होंगे और प्रभावी तरीक़े से अपना काम कर सकेंगे. ड्राइ स्किन भी मेकैनिकल स्क्रबिंग के प्रति संवेदनशील होती है अत: यदि आपकी त्वचा रूखी है तो डेड सेल्स को हटाने के लिए कॉटन टॉवेल का इस्तेमाल करें. क्लेंज़र को अपने चेहरे पर अप्लाइ करें और कॉटन की टॉवेल से सौम्यता से इसे हटाएं, ताकि डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएं और त्वचा को किसी तरह का नुक़सान भी न पहुंचे.

संवेदनशील त्वचा : संवेदनशील त्वचा पर बहुत ही आसानी से जलन, लालिमा या अनचाहे रैशेज़ आ सकते हैं. अत: मेकैनिकल तरीक़ों से स्क्रब न करें. इसकी बजाय डेड सेल्स को हटाने के लिए सौम्य वॉशक्लोद या मलमल के कपड़े का इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा को निस्तेज बनाने वाली ये मृत कोशिकाएं आपके चेहरे से हट जाएं, त्वचा पर किसी तरह के रैशेज़ भी न आएं और आपका चेहरा दमकता हुआ दिखाई देने लगे.

तैलीय त्वचा : तैलीय त्वचा पर ऑइल या चिकनाई की एक अतिरिक्त पर्त होती है अत: इस तरह की त्वचा के लिए हाथ से या ब्रश से एक्स्फ़ॉलिशन करने की सलाह दी जाती है. आप scrub  इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे चेहरे पर सौम्यता से सर्कुलर मोशन में लगाएं, इससे आपको बेहतरीन एक्स्फ़ॉलिशन का अनुभव होगा. यह स्क्रब डर्मैटोलॉजिस्ट टेस्टेड और पैराबीन-फ्री फ़ॉर्मूला वाला है, जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक आभा को निखार कर समाने ले आएगा.

मस्कारा लगाने वाले ब्रश के शेप के हिसाब से उनके उपयोग के बारे में ये जानकारी आप नहीं जानते होंगे ..

आँखों के नीचे पड़े काले घेरो आपके लुक को ख़राब करते है इन्हे मेकअप से ऐसे करे कवर

अपने होंठो के शेप के अनुसार जाने लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, .....

 

Related News