चेहरे पर ग्लो बढ़ता फारेस्ट फेसिअल थेरेपी, अचूक फायदों की खदान है

आज के समय में फॉरेस्ट फेशियल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इस फेशियल की खासियत यह है कि इसमें जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत तो निखरती ही है, साथ ही स्ट्रेस और डिप्रेशन में भी राहत महसूस होती है। इस थेरेपी में बांस का इस्तेमाल भी किया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग लुक देने में मदद करता है

फॉरेस्ट फेशियल में इस्तेमाल होने वाले तत्वों से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स जैसे कि कील-मुंहासे, ड्राई स्किन, स्किन पर दाग जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। साथ ही इस फेशियल को कराने के बाद ताजगी का अहसास भी होता है। इस फेशियल में जड़ी-बूटियों और बांस जैसे तत्वों का लेप तैयार किया जाता है और उससे त्वचा की मालिश की जाती है। इस मालिश से शरीर में खून का दौरा बढ़ जाता है और इसके असर से स्किन की चमक बढ़ती है,

फोरेस्ट फेशियल में इस्तेमाल होने वाले तत्वों में बांस काफी असरदार होता है। लेकिन खास बात ये है कि बांस को सीधे तौर पर ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता। सबसे पहले अलग-अलग साइज और लंबाई की बांस की लकड़ियों को आर्गेनिक ट्रीटमेंट की प्रोसेस से गुजरना होता है, इसके बाद इन्हें हल्का गर्म किया जाता है। हर महिला की चेहरे की स्किन टाइप को देखते हुए खास हिस्सों पर मसाज किया जाता है। फॉरेस्ट फेशियल में बांस के अलावा आंवला, एलोवेरा जैसे तत्वों का भी इस्तेमाल किया जाता है और ये तत्व स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में पहले से ही काफी ज्यादा प्रचलित हैं।

बांस में पाया जाने वाला सिलिका त्वचा को सुंदरता बनाए रखने के लिए जरूरी तत्व जैसे कि कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम को सोखने की क्षमता बढ़ाता है। साथ ही इसके एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को यंग लुक देने और स्किन से टॉक्सिन्स को बाहर करने में भी मदद करते हैं। 

बढ़ती उम्र के असर को छुपाने में ये मेकअप टिप्स आएंगी आपके काम

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ऐसे चुने सही वैक्स , जाने

अगर आपके बालो में दिख रहे है ये लक्षण तो जरुरत है इन्हे मेकओवर की , जाने कैसे

Related News