ऐसे करेंगी अपने बालो को स्टाइल तो दिखेंगी स्टाइलिश , जाने स्टाइलिंग टिप्स

आपको स्टाइलिश लुक देने में आपके बालो की स्टाइल का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए इन्हे स्टैलिए करते करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की आपका फेस कट और हेयर लेंथ आदि।  लेकिन आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बात करने जा रहे है जो हर तरह से हर किसी पर सूट करती है और स्टाइलिश भी दिखती है इन्हे हाफ आप हाफ डाउन के नाम से जाना जाता है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इस हेयर स्टाइल को करने का तरीका। ....

हाफ अप हाफ डाउन हेयर स्टाइल को करने के कई तरीके है इनमे से कुछ के बारे में आज हम यहाँ आपके साथ शेयर करने जा रहे है। .....

- फ्लावर ट्विस्टेड हाफ अप: इस हेयर स्टाइल को फ्लावर्स के साथ स्टाइल किया जाता है जो पार्टीज के हिस्सब से काफी जचता है।  इसे स्टाइल करने के लिए किसी भी एक साइड के बालो को लेकर लूज चोटी बना ले और दूसरी साइड आते हुए इसे पिन की सहायता से टक कर दे अब छोटी के हिस्से को फूलो की सहायता से सजा सकते है।  

- हाफ फ्रेंच : ये हेयर स्टाइल काफी चलन में है इसे करने के लिए आपको अपने बालो के शुरुआत यानी फोरहेड के पास से सेंटर पर फ्रेंच चोटी बनानी है और कानो के पीछे तक बनानी है इसके बाद इन्हे किसी भी हेयर एक्सेसरीज की सहायता से फिक्स कर दे।  बाकी बाल खुले रखना है।  

वैक्सिंग करवाते समय रखेंगी इन बातो का ध्यान तो न होगा दर्द, न होगी कोई समस्या

पान के पत्ते सेहत के लिए ही नहीं सौंदर्य निखारने में भी आते है बड़े काम, जाने इस्तेमाल

लोहड़ी २०२०: इन फैशन टिप्स के साथ लोहड़ी ने दिखे ख़ास,हर नज़र टिक जाएगी बस आप पर

Related News