चुने ऐसा Nailpaint जो आपके complexion पे सूट करे, जाने टिप्स

इस फेस्टिव सीजन अचे मेकअप एंड ड्रेसिसंग सेंस के साथ एक जरुरी बात पर भी ध्यान दे और वो है आपके नेल्स पे लगाया गया नेलपेंट।  जी हाँ मेकअप अगर आप स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगे तो यह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। लिपस्टिक, ब्लश और आइ शैडो का चुनाव तो स्किन को ध्यान में रखकर करना ही चाहिए,  कैसे कॉम्प्लेक्शन से मैच करें अपना नेल कलर इस बारे में जाने  खास टिप्स -ज्यादा पीलापन लिए ब्राउन नेलपेंट या येलो अंडरटोन न लगाएं वर्ना लगेगा कि आप सिगरेट ज्यादा पीती हैं। -डार्क रेड सुंदर लगते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन पीलापन लिए है तो रेड में ब्लू अंडरटोन चुनें।

मीडियम स्किन के लिए अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे। सांवली रंगत के लिए अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा। शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब अच्छे लगेंगे।

फेयर स्किन के लिए

अगर आपकी रंगत गोरी है तो सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर आप पर जंचेंगे। अगर उम्र है 30 के पार, तो करे ये ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल

ताउम्र दिखना है जवान, तो ऐसे रखे चेहरे का ध्यान

चेहरे की सुंदरता निखारे के लिए बनाये दालचीनी का ये फेसपैक

Related News