मधुमक्खी से आप भी बचना चाहते होंगे. अगर ये एक बार पीछे पड़ जाती हैं तो आपको काट कर ही छोड़ती हैं. ये जितना मीठा शहद देती है उतना ही जहरीला डंक मारती है. इसके डंक कई बार इंसान मर भी जाता है. जहां मधुमक्खी काट ले उस जगह पर सूजन आ जाती है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो शरीर में इसका जहर भी फैल जाता है. ऐसे में जब भी घर के किसी सदस्य को मधुमक्खी डंक मार जाए तो तुरंत कुछ घरेलू उपाय करने चाहिए. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं किस तरह से इनका इलाज कर सकता है. * लोहे की चीज: मधुमक्खी काटने पर सबसे पहले इसका डंक निकालना चाहिए. इसके लिए किसी भी लोहे की चीज को प्रभावित जगह पर रगड़ना चाहिए ताकि डंक बाहर आ जाए. * शहद: शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मधुमक्खी के जहर को फैलने से रोकते हैं. डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह पर शहद लगाएं. इससे जहर नहीं फैलेगा और सूजन भी कम होगी. * बर्फ: मधुमक्खी के काटने पर प्रभावित जगह पर बर्फ से सिंकाई करें. इससे विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और दर्द भी कम होगा. * सिरका: इसके लिए प्रभावित जगह को सिरके से धोएं. इससे जहर का असर कम हो जाता है और सूजन व खुजली से भी राहत मिलती है. * टूथपेस्ट: मधुमक्खी के काटने पर उस जगह पर टूथपेस्ट लगाएं. इससे शरीर में जहर नहीं फैलेगा और दर्द भी कम होगी. नाभि से करें कई बिमारियों का इलाज बकरी के दूध से ठीक होगी डेंगू जैसी बीमारी