कानपुर में मधुमक्खियों ने ली अधेड़ महिला की जान

कानपुर: कानपुर जिले में गंगा किनारे बेटी का मुंडन कराने गए परिवार के ऊपर मधुमखियों के एक झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल बताये जा रहे है. जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी राम किशोर अपनी बेटी का मुंडन कराने गए थे.

गांव से लगभग 30 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि, मुंडन संस्कार के लिए एक पेड़ के लिए हवन किया जा रहा है. हवन के धुएं की वजह से मधुमखियां भड़क गई और वाहन मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया.

सूचना के मुताबिक मधुमक्खियों के काटने की वजह से एक 68 वर्षीय कमला देवी नाम की महिला की मौत हो गई जबकि करीब 20 अन्य लोग अचानक हुए इस हमले में घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि होनी को कौन टाल सकता है.

 

सीएम योगी ने 49 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित

महीनों तक नहाता नहीं था पति आने लगी गन्दी बदबू तो पत्नी ने किया ऐसा काम

नायडू ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात

 

Related News