चेहरे में गुलाबी निखार लाता है चुकंदर

सभी लड़कियां हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती हैं. खूबसूरत दिखने के लिए वह महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स का असर थोड़ी देर तक ही रहता है. कुछ लड़कियां अपने चेहरे में गुलाबी निखार लाने के लिए अधिक मेकअप कर लेती हैं. जिनके जिसके कारण उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे में नेचुरल ग्लो आएगा. 

1- चुकंदर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सेहत के साथ-साथ यह हमारी ब्यूटी को भी बहुत लाभ पहुंचाता  है. चुकंदर में फास्फोरस, आयोडीन, आयरन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा चुकंदर में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. अगर आप रोजाना चुकंदर का जूस पीती हैं तो इससे आपका चेहरा साफ हो जाता है. 

2- नियमित रूप से सुबह खाली पेट में एक गिलास चुकंदर का जूस पीने से खून साफ होता है, और आपका चेहरा गुलाबी हो जाता है. 

3- चुकंदर में भरपूर मात्रा में नाइट्रिक ऑक्साइड मौजूद होते हैं, जो खून के प्रवाह को कम करके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. ये आपकी सेहत का ध्यान रखने के साथ-साथ आपके चेहरे की खूबसूरती को भी निखारने का काम करता है.

 

स्किन टोन को निखारता है संतरे का छिलका

लड़कों की त्वचा में गोरापन लाने के कुछ खास टिप्स

ब्लीच करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

 

Related News