कार खरीदने से पहले ज्यादातर लोग करते है आॅनलाइन सर्च

बेंगलुरू। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बताया है कि भारत के लोग कार खरीदने का फैसला किस तरह करते हैं। एक रपट के अनुसार भारत में लगभग 90 प्रतिशत कार खरीद डिजिटल प्रभावित होती है जहां अधिकांश क्रेता खरीद से पहले आॅनलाइन खोजबीन करते हैं या वाहन का वीडियो आदि देखते हैं। गूगल इंडिया-केंतार टीएनएस के अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है। 2016 में यह आंकड़ा लगभग 75 प्रतिशत था। 

रपट के अनुसार वाहन खरीददारों ने तीन प्रमुख डिजिटल व्यवहार दर्शाए हैं। इनमें से 96 प्रतिशत ने कहा कि वे आॅनलाइन खोजबीन करते हैं, 80 प्रतिशत के अनुसार वे पहले आॅनलाइन वीडियो देखते हैं जबकि 88 प्रतिशत के अनुसार वे अपने स्मार्टफोन पर पड़ताल को वरीयता देते हैं।

गूगल इंडिया के उद्योग निदेशक विकास अग्निहोत्री ने कहा, भारत में चार पहिया उद्योग के लिए आॅनलाइन वीडियो सबसे बड़े परिवर्तन के रूप में सामने आया है जिसमें खुद ही 225 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अनुसार कार विनिर्माता अब आॅफलाइन बिक्री पर आॅनलाइन के अवसर के वास्तविक असर का आकलन कर सकते हैं।

भारत के छोटे शहरों में पकड़ बनाएगी ऑडी

भारत में लॉन्च हुई volvo की ये शानदार प्रीमियम SUV

फॉक्सवेगन 'जेटा' का स्क्रेच आया सामने

 

Related News