सोना-चांदी खरीदने से पहले यहाँ जान लीजिए आज का नया भाव

देश में आज सोने और चांदी की कीमतें जानना जरूरी है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कल यानी बुधवार को सोना ऑलटाइम हाई लेवल 78900 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था. जहां सोना आज फिर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी की कीमतों में आज फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है तथा ये 914 रुपये टूटी है यानी लगभग 1000 रुपये की गिरावट भी आज ही देखी गई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर तो सोना 148 रुपये चढ़कर 76812 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमतों पर आ चुका है. आज के ट्रेड में सोना ऊपर की तरफ 76861 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर नजर आ रहा है. वहीं चांदी के भाव 914 रुपये गिरकर नजर आ रहे हैं तथा ये 91130 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर आ गया है. 

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-​  आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

बदले जाएंगे कई राज्यों के गवर्नर, जम्मू-कश्मीर में इन्हे मिल सकता है पद

महज 6 महीने के लिए CJI बनेंगे जस्टिस संजीव खन्ना, फिर दलित जज का नंबर!

'नागरिकता कानून बिलकुल संवैधानिक..', सुप्रीम कोर्ट का फैसला, NRC पर भी कही बड़ी बात

Related News