हर साल, भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हैं और पूरे देश को संबोधन देते हैं। तिरंगे को फहराते हुए देखना हर भारतीय का दिल बेहद गर्व से भर जाता है। तिरंगे को लेकर कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं, आइए आपको बताते है इन दिशानिर्देशों के बारे में... - तिरंगा सूर्योदय के पश्चात् और सूर्यास्त के पहले ही फहराया जाता है. - तिरंगा हवा में बिलकुल सीधा लहराता है. इसे झुकाया नहीं जा सकता है. आदेश के बाद अवश्य तिरंगे को आधा झुकाया जा सकता है. - तिरंगे को बहुत आदर प्रदान किया जाता है. न तो तिरंगा पानी में डूबाया जा सकता है और न ही इसे जमीन पर रखा जा सकता है. वहीं मौखिक या शाब्दिक रूप से इसका अपमान करने पर 3 साल की जेल या जुर्माने का प्रावधान भी है. - हमारा राष्ट्रीय ध्वज सदा आयताकार होना चाहिए. वहीं इसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना अनिवार्य है. - कॉटन, सिल्क या फिर खादी के तिरंगे मान्य होते हैं. हालांकि कई बार कागज के तिरंगे भी देखें जाते हैं. - जब भी आप तिरंगा फहराए तो इसके लिए एक उंचें स्थान का चयन करें. अपने आस-पास ऊँचें स्थान पर तिरंगा फहराना बेहतर होगा. - तिरंगा फहराते समय ध्यान रहें कि तिरंगा फटा हुआ या फिर मैला-कुचैला न हो. - यदि तिरंगा फटा हुआ या मैला या उपयोग लायक न हो तो उसे एकांत में अग्नि की मदद से जला देना चाहिए. आप चाहे तो तिरंगे को किसी पवित्र नदी में जल समाधि भी दें सकते हैं. ऐसा करने से तिरंगे की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचती है. - तिरंगे को हम वस्त्र के रूप में धारण नहीं कर सकते हैं. साथ ही अंडरगार्मेंट्स, रुमाल या कुशन आदि के रूप में तिरंगे का इस्तेमाल अपमानजनक और अपराध है. IPL: सनराइज़र्स हैदराबाद के नए हेड कोच बने डेनियल वेटोरी 'राहुल की नफरत की दूकान में बिक रहा चीन का माल..', कांग्रेस पर क्यों हमलावर हुई भाजपा ? एक रिपोर्ट है वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा भारत आम महोत्सव : रमेश अवस्थी