दिसंबर की बेहतरीन शुरुआत 'एनिमल' से हो चुकी है. वही अब इसी महीने एक और बहुत धमाकेदार फिल्मी इवेंट प्रशंसकों की बाट देख रहा है. 22 दिसंबर का दिन भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ा क्लैश बनकर दर्ज होने को तैयार है. 'जवान' और 'पठान' से तमाम पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा चुके शाहरुख खान, 22 तारीख को अपनी नई फिल्म 'डंकी' के साथ थिएटर्स में होंगे. शाहरुख के सामने एक ऐसी फिल्म है, जिसका स्केल ही अपने आप में चर्चा का विषय है. पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म 'सलार', 'डंकी' के साथ थिएटर्स में क्लैश करने जा रही है. 'सलार' के निर्देशक प्रशांत नील हैं, जिनकी 'KGF 2' भारत की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. हाल ही में 'सलार' का ट्रेलर सामने आया तथा इस ट्रेलर ने दोनों फिल्मों के क्लैश का बिगुल फूंक दिया है. प्रभास की फिल्म को ट्रेलर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 'सलार' का हिंदी ट्रेलर, यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में सबसे अधिक देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन चुका है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे अधिक व्यूज वाले हिंदी फिल्म ट्रेलर का रिकॉर्ड भी प्रभास की ही फिल्म के नाम था. उनकी 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 52.22 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए थे. तत्पश्चात, रणबीर कपूर की दो फिल्मों 'तू झूठी मैं मक्कार' (50.96 मिलियन) और 'एनिमल' (50.60 मिलियन) को 24 घंटे में सबसे अधिक व्यूज प्राप्त हुए. यश की 'KGF 2' को इतने ही समय में लगभग 49 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले थे. 'सलार' के हिंदी ट्रेलर ने 24 घंटे में ही उससे अधिक व्यूज बटोर लिए हैं, जितने 'डंकी' के ट्रेलर को एक महीने के बाद में मिले हैं. रणदीप हुड्डा के बाद शादी के बंधन में बंधा ये स्टार, दुल्हनिया को Kiss कर लुटाया प्यार 1 दशक बाद बॉलीवुड की ये दिग्गज अदाकारा करने जा रही है फिल्मों में वापसी, इस फिल्म में आएंगी नजर क्या सुशांत सिंह के सुसाइड के बारे में पहले से थी खबर? एक्टर के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने दिया ये जवाब