MP के 11 नगर निगम में महापौर रिजल्ट से पहले खंडवा में मचा हंगामा, छिंदवाड़ा का भी रहा बुरा हाल

खंडवा: मध्यप्रदेश में 'शहर सरकार' की तस्वीर आज स्पष्ट हो जाएगी। राज्य की 11 नगर निगम में मेयर एवं पार्षदों के लिए काउंटिंग प्रातः 9 बजे से आरम्भ हो चुकी है। आरभिंक रुझान में उज्जैन में कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार आगे चल रहे हैं। ग्वालियर में कांग्रेस उम्मीदवार सुमन शर्मा आगे चल रही हैं। छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार धुर्वे तो सतना में बीजेपी उम्मीदवार योगेश ताम्रकार बढ़त बनाए हुए हैं। जबलपुर में कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर आगे चल रहे हैं।

भोपाल महापौर पद के लिए 5800 डाक मतपत्र डाले गए। गिनती समाप्त हो गई है। अभी रुझान स्पष्ट नहीं है। 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच है। कुछ सीट्स पर आम आदमी पार्टी एवं AIMIM ने मुकाबले को रोचक बना रखा है।

वही प्रातः 9.23 बजे खंडवा में मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। मतगणना कक्ष के भीतर 10 टेबल लगाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक टेबल पर 5 से 6 नेता को कार्ड बांटे गए। यह गलत तरीका है, अमानवीय तरीके से मतगणना कराई जा रही है, यह लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी उम्मीदवार के जेठ त्रिलोक यादव ने भी अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस एवं आप का समर्थन किया। सामूहिक तौर पर आपत्ति ली गई है। फिलहाल, मतगणना प्रक्रिया रुकी हुई है। वही प्रातः 9.05 बजे छिंदवाड़ा में काउंटिंग सेंटर पीजी कॉलेज में हंगामा हो गया। प्रशासन ने उम्मीदवार एवं उनके साथ वालों के लिए 3 पास बनाए, मगर उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी गई। उम्मीदवार नाराज हो गए एवं खूब बहस हुई।

टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या पर फैसला देने वाले 'रंजन गोगोई' होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति ?

PM के मुफ्त की रेवड़ी वाले बयान से भड़के केजरीवाल, किया पलटवार

Related News