नई दिल्ली : बजाज अॉटो ने अफवाहों को ख़त्म करते हुई अपनी अपनी नयी पल्सर 150 को आखिरकार लांच कर दिया. हालाँकि बजाज ने सप्ताह भर पहले बताया था की पल्सर को नयी टेक्नोलॉजी के साथ फिर से रिलॉन्च किया जायेगा. लेकिन नयी पेश की गयी बजाज पल्सर में कोई नयी टेक्नोलॉजी देखने को नहीं मिल रही है. कहा गया था की BSIV इंजन के साथ नयी पल्सर आएगी लेकिन नया मॉडल भी कंपनी के मौजूदा मॉडल जैसी ही है. कीमत 74,190 रुपए रखी गई है. पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 4-स्ट्रोक, DTS-i, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर 149 cc इंजन लगा है जो 15.06 bhp की पावर और 12.5 PS का टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 5 वे अडजस्टेबल रियर निट्रोक्स शॉक अब्सॉर्बेर, 240 mm डिस्क ब्रेक फ्रंट, 130 mm ड्रम ब्रेक रियर और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस लांच के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी और बाजार में पल्सर 150 के नए वर्जन को उतार दिया है. भारत में लांच हुई Big Dog कंपनी की 59 लाख की यूनिक लक्ज़री बाइक 2017 में आने वाली बजाज पल्सर में दिखेगा ये नया इंजन