हेल्दी रहने के लिए क्या कभी आपने प्रून जूस पिया है. प्रून जूस विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. प्रून जूस में फाइबर के साथ एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन का कॉम्बिनेशन भी मौजूद होता है. प्रून जूस गाढ़ा होता है जो पाचन समस्याओं, दिल और लिवर की रक्षा और हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है. यदि आप कब्ज का इलाज करना चाहते है तो इस जूस को अपने डाइट में शामिल कर ले. यदि आप नियमित रूप से कब्ज की समस्या से परेशान है तो अपनी डाइट में प्रून जूस को शामिल करे. प्रून जूस कोलोन कैंसर के विकास को पूरी तरह से रोकता है और प्रेरित कोशिकाओं को मारता है. यह प्राकृतिक रूप से कैंसर का इलाज होता है. प्रून जूस लिवर की बीमारियों को रोकने में मदद करता है. प्रून जूस में पोटैशियम होता है जो लम्बे समय तक दिल की सेहत के लिए काम करता है. यह हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है. हड्डी हानि और चयापचय को बदल कर हड्डियों के भीतर एंटीऑक्‍सीडेंट की गतिविधियों को बढ़ाती है. ये भी पढ़े माँ के प्रेग्नेंसी में टेंशन लेने से होता है नुकसान नाइट शिफ्ट में काम करने से बढ़ता है वजन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में भारत सबसे आगे