चम्पी के होते है अनेक फायदे

बालों के लिए तेल वही मायने रखता है जो पौधों के लिए खाद रखती है. अच्छे बालों की चाह रखने वालों को सर पर तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने सेआपके बालों को पोषण तो मिलता ही है साथ ही रक्तसंचार भी बेहतर होता है और शरीर को आराम मिलता है। अलग अलग बालों के लिए अलग अलग प्रकार के तेल फायदेमंद रहते हैं. सूखे बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरुरत होती है इसलिए ऐसे बालों के लिए ऑलिव ऑइल या बादाम के तेल का उपयोग करें जो अन्य प्रकार के बालों के लिए बहुत अधिक हो जाता है। इन तेलों से आपके बालों को आवश्यक पोषण मिलता है।

अगर आपके बाल पहले से ही चिपचिपे हैं तो उनमे और तेल डालकर उन्हें खराब मत करिये। सप्ताह में एक या दो बार उन्हें मसाज करें और फिर शैम्पू से धो लीजिये। सामान्य बाल के लिए आप सभी प्रकार के तेलों का उपयोग कर सकते हैं. नारियल के तेल बालों को बहुत पोषण प्रदान करता है। डैंड्रफ के लिए नीम का तेल या टी ट्री ऑइल बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। दोमुंहे बाल डेमेज्ड बालों के लिए अरंडी का तेल का उपयोग करें क्योंकि इसमें मोनोसेचुरेटेड फैट्स और ओमेगा फैटी एसिड्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

ऐसा करेंगे तो नहीं झड़ेंगे सिर के बाल

बड़े काम की है छोटी सी कंघी

बालों के साथ ना करियें ऐसा

 

Related News