Benelli 150cc बाइक की डिजाइन हुई लीक, इन फीचर्स का होगा समावेश!

दो पहियाँ वाहन बनाने वाली कंपनी बेनेली ने अपनी एक 150 सीसी वाली बाइक के निर्माण में काम कर रही है. जानकरी की माने तो एक मैगज़ीन में इस मोटर साइकिल के लीक पेटेंट डिजाइन की छवियों को शेयर किया गया है. इस 150 सीसी मोटरसाइकिल को बेनेली बिजे 150- 31 के रूप में कोडित किया गया है. इस बाइके के फीचर और इंजन की बात करे तो मिली जानकारी में 150 सीसी मोटरसाइकिल में एक स्पोर्टी, शालीन और तेज डिजाइन किया गया है. इसके अलावा एक बड़े आकर के स्केलप्लेड ईंधन टैंक की सुविधा है.

यह रेडिएटर के बीच बैठता है, जिसके संकेत में मोटरसाइकिल एक कोल्ड इंजन से बिजली लेगा. इंजन एक बीम प्रकार फ्रेम पर बैठता है. कंपनी ने मोटरसाइकिल पीछे की और फोसेर्स और फ्रंट में मोनोशोक निलंबन के साथ सजाया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम के दोनों ही सिरों पर डिस्कस के द्वारा कंट्रोल किया जाता है. टैरो के व्हील डिजाइन चीन में बानी बेनेली टीएनटी 150 के सामान है. बाइक के लांच होने पर सम्पूर्ण जानकारी सामने आएगी. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

Yamaha फेज़र 250 भारत में होगी आज लांच, जानिए खूबियां

नयी एडवेंचर बाइक Yamaha T7 का हुआ खुलासा, सामने आयी इसकी खूबियां

TVS की नयी बाइक RR 310 का स्केच जारी हुआ, सामने आयी खूबियां !

superbike में ऐसे करें ब्रेक और गियर शिफ्ट का इस्तेमाल

 

Related News