बेनेली ने भारत में एक साथ उतारी 3 धाँसू बाइक, कीमत 6 लाख रु तक

हाल ही में भारत में बेनेली ने अपनी नई बाइक पेश कर दी है. बता दें कि हैदराबाद की अधिश्वर ऑटो राइड इंडिया-महावीर ग्रुप ने इसे भारत में बेचने की जिम्मेदारी ली है. खास बात यह हैं कि इस कंपनी के गाड़ियों की कीमत भारत में करीब 6.20 लाख रुपये तक होगी और इस कंपनी की सबसे सस्ती बाइक 3.50 लाख रुपये की बताई जा रही है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ग्रुप ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी टोकन वैल्यू 10,000 रुपये हैं. बता दें कि भारत में कंपनी ने 3 बाइक पेश की हैं.  इसमें बेनेली TNT 300, बेनेली 302R और बेनेली TNT 600i शामिल हैं. और इनकी कीमत की बात करें तो यह क्रमशः 3.50 लाख, 3.70 लाख और 6.20 लाख रुपये है.

बेनली बाइक के इंजन में हैं दम

आपको बता दें कि अगर बात इन बाइक की इंजन की हो तो TNT 300 में 300cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा हुआ हैं. वहीं TNT 600i में 600cc का इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया हैं. इनका इंजन काफी दमदार बताया जा रहा है. वहीं जानकारी हैं कि बेनली बाइक की बुकिंग मई तक होगी. महावीर ग्रुप बेनली बाइक की डीलरश‌िप 2019 से 2025 तक के लिए ली है. 

नवंबर में जीता सुजुकी ने बाजार का दिल, जानिए कितना आया बिक्री में उछाल ?

बजाज ने प्लेटिना को CBS देकर बना दिया खास, कीमत 50 हजार रु से भी कम

जल्द शुरू होगी जावा की नई बाइक्स की बुकिंग, सामने आई यह तारीख

क्या नए साल में नया धमाका करेंगी SUZUKI, भारत आएगी यह दमदार बाइक ?

इस नई गाड़ी के दाम में हुई 38 हजार रु की कटौती, अब खरीदना बेहद आसान

Related News