यदि आप एडवेंचर के शौकीन है तो बता दें कि बेनेली मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में अपनी 502 रेंज की दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. कहा जा रहा है कि कंपनी इन्हे अगले महीने 14 तारिख को बाजार में उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक़, इस दौरान कंपनी टीआरके 502एक्स और 502 को भारतीय मार्केट में पेश करेगी. साथ ही आपको इनमे के धाकड़ फीचर्स दिए जाएंगे. ख़बरें है कि कंपनी अपनी इन दोनों गाड़ियों में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 लीटर का फ्यूल टैंक और बड़ी विंडस्क्रीन अदि देगी. टीआरके 502एक्स के फ्रंट में 19 इंच का शानदार वायर स्पोक व्हील आपको मिला. वहीं इसमें स्टैंडर्ड वर्जन 502 में 17 इंच के अल़ॉय व्हील्स होंगे. बनेली की इन दोनों बाइक्स टीआरके 502एक्स और 502 बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस 499.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो कि मैक्सिमम 8,500 आरपीएम पर 46 एचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कहा जा रहा है कि इनमे आपको एबीएस सिस्टम भी देखने को मिलेगा. हालांकि अभी इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चौंका देंगे ये आंकड़े, BMW की बिक्री में आया गजब का उछाल KTM लाएगी भूचाल, पेश करेगी सबसे महंगी बाइक इस साल आएगी Royal Enfield की धाकड़ गाड़ी, जानिए कीमत और फीचर्स जनवरी 2019 में लॉन्च होगी ये 3 जबरदस्त गाड़ियां, जानिए कुछ ख़ास ?