मुंबई : मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 और 502X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपनी इन बाइक्स को CKD रूट के जरिए भारत में बेचेगी। भारतीय बाजार में Benelli TRK 502की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, ऑफ-रोड 502X वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये है। Benelli ने भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए हैदराबाद स्थित महावीर ग्रपर से साझेदारी की है। बुलेट से भी ज्यादा पावरफुल स्कूटर लॉन्च, जानिए सभी खास बातें.... ऐसी है नई बाइक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Benelli ने पिछले साल TNT 300, 302R और TNT 600i को लॉन्च करने के बाद इस साल अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 को 502X लॉन्च किया है। Benelli TRK 502 और 502X का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650XT और SWM SuperDual T से सीधा मुकाबला है। Benelli TRK 502 और 502X में पावर के लिए 499.6सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड,पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। आखिरकार भारत आ ही गई Triumph की दो धाँसू गाड़ियां, हर चीज में साबित होगी अव्वल कई शानदार फीचर्स भी है मौजूद जानकारी के लिए बता दें इंजन 8500 आरपीएम पर 47.6PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 45Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। TRK 502 के दोनों तरफ 17-इंच के एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, ऑफ रोड ओरियंटेड 502X की बात करें तो इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इन व्हील्स के जरिए 502X को कई ट्रैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों बाइक्स का वजन 235 किलोग्राम है। TVS का एक और धमाका, अब लॉन्च की TVS Apache RTR 160 4V FI ABS TVS ने दी सैनिकों को अनोखी श्रृद्धांजलि, अब 'कारगिल' अवतार में उतारी Star City Plus जल्द भारत आ रही है 2019 BMW S1000RR, कम्पनी ने किया ट्वीट