TMC नेता बोले- 'बीजेपी वाले दूध मांगते हैं तो खीर देंगे, लेकिन बंगाल मांगेंगे तो चीर देंगे'

उत्तर 24 परगना: बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए झड़प तेज हो रही है। आप जानते ही होंगे बीते शनिवार को दिल्ली में टीएमसी के 5 नेता दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में अब टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बंगाल में बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला किया है। जी दरअसल हाल ही में मदन मित्रा ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'अगर बीजेपी वाले दूध मांगते हैं तो खीर देंगे, लेकिन अगर बंगाल मांगेंगे तो चीर देंगे।'

इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। जी दरअसल उन्होंने उत्तर 24 परगना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'मैं सुबह की मीटिंग में शामिल होऊंगा और शाम को मसाले (हथियार) लेकर आऊंगा।' जी दरअसल मदन मित्रा उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं रात को राजनीति का मसाला लेकर आऊंगा, मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मसाला (हथियार) क्या है। बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मसाले (हथियार) का इस्तेमाल तुमलोग कर रहे हो, हमलोग भी उसी मसाले (हथियार) का इस्तेमाल करेंगे।"

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेताओं को हिंदी में धमकी दी और कहा, "आप दूध मांगोगे तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगे तो चीर देंगे।" आगे टीएमसी नेता मदन मित्रा ने यह भी कहा कि, 'यदि मोदी चाहें तो मेरे खिलाफ केस फाइल कर सकते हैं।'

आज 11 बजे रेडियो कार्यक्रम मन की बात करेंगे PM मोदी

निकाह के बाद गौहर को ससुराल से मिला था यह सरप्राइज

कैटरीना कैफ से तुलना पर जरीन खान ने दिया चौकाने वाला बयान

Related News