कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही हिंसा का दौर जारी है, अब तक 7 लोगों की हत्या हो चुकी है, जिसमे कांग्रेस, CPM और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं, साथ ही सत्ताधारी TMC के कार्यकर्ता का भी क़त्ल हुआ है। हिंसा को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य में केंद्रीय सुरक्षाबलों को तैनात करने का आदेश दिया है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं चाहती। इसलिए बंगाल सरकार कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है। इसी हिंसा के बीच बंगाल में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी जैस-तैसे चल ही रही है, फ़िलहाल नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. इस दौरान, दक्षिण दिनाजपुर जिले में सत्ताधारी पार्टी TMC के प्रत्याशी निर्विरोध जीत रहे हैं. वहीं, TMC की गलती के चलते ग्राम पंचायत की एक सीट पर भाजपा की एक प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद देखा गया कि गंगारामपुर प्रखंड के उदय ग्राम पंचायत के एक बूथ पर भाजपा उम्मीदवार अपर्णा बर्मन निर्विरोध विजयी हुईं हैं. स्वाभाविक तौर पर इससे भाजपा खेमा उत्साहित है. वहीं, दूसरी तरफ, गंगारामपुर की दो ग्राम पंचायत सीटों पर TMC के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. TMC नेतृत्व ने दावा किया कि गंगारामपुर प्रखंड के उदय ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 41 में दो मंडल हैं. दोनों बूथ 8 और 9 में TMC उम्मीदवार ने गलती से 9 लिख दिया है. इस वजह से एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. जिसका परिणाम यह हुआ कि बूथ संख्या 8 पर सिर्फ भाजपा प्रत्याशी ने ही नामांकन बच गया और उसकी जीत हो गई. उधर, गंगारामपुर प्रखंड के जहांगीरपुर ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 224 पर TMC के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गये. इसके अलावा, नंदनपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 6 पर TMC उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज कि है. तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चाकिर ने कहा है कि, 'गंगारामपुर की 2 पंचायत सीटों पर TMC उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुई है. हालांकि उदय ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 41 की घटना को हमारे उम्मीदवार ने की गलती से भाजपा की जीत हो गई. इसमें उत्साहित होने की कोई बात नहीं है. अगले 20 दिनों के अंदर कई और नाम वापस लिए जाएंगे. TMC कई सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज करेगी. इस संबंध में TMC जिलाध्यक्ष मृणाल सरकार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की गलतियों के चलते ही भाजपा निर्विरोध जीत पाई. फार्म भरने के दौरान दो उम्मीदवारों ने एक ही बूथ नंबर दिया तो एक का नामांकन निरस्त कर दिया गया. वहीं, इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप चौधरी ने कहा कि, 'सत्तारूढ़ पार्टी सांगठनिक तौर पर पिछड़ी हुई है. आज जांच के बाद पता चला कि गंगारामपुर प्रखंड के उदय ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 41 पर भाजपा के अलावा किसी सियासी दल ने चुनाव मैदान में उम्मीदवार नहीं उतारा है. नतीजतन भाजपा उम्मीदवार अपर्णा बर्मन निर्विरोध विजयी हुईं हैं.' लू से 100 से अधिक लोगों की मौत, यूपी-बिहार में भीषण गर्मी से बेहाल लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से ताल ठोकेंगे शिवपाल यादव ? सपा नेता ने दिए फ्यूचर प्लान के संकेत राजस्थान में कहर बरपाने लगा बिपरजॉय, जालोर में भीषण बारिश, सड़कें बनीं तालाब