पहले चरण में शिकस्त के बाद बेंगलुरू एफसी की टीम बुधावार यानी आज 26 फरवरी 2020 को यहां मालदीव के माजिया एस एंड आर क्लब के विरुद्ध एएफसी कप के प्ले ऑफ के दूसरे चरण में हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. माले में 19 फरवरी को हुए पहले चरण के मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रेट ने अकादमी के कुछ खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया था और टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को अपने गढ़ कांतीर्वा स्टेडियम में हालांकि बेंगलुरू एफसी की टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. चोट के बाद बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री भी इस मैच में वापसी करेंगे जबकि एटीके के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के पिछले मैच में कोच ने अधिकतर नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया था जिससे सभी खिलाड़ी तरोताजा होंगे. जानकारी के लिए बता दें बेंगलुरू की टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी जबकि माजिया की टीम ड्रॉ के साथ AFC कप के अगले चरण में जगह बना लेगी. बेंगलुरू की टीम को 1-0 या फिर दो गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. Bodybuilding जगत में शोक, दुनिया को अलविदा कह गए Champian Pradip Subramanian Video: इस युवा भारतीय गेंदबाज़ ने अकेले ही समेट दी पूरी विपक्षी टीम, हैट्रिक के साथ झटके 10 विकेट पिछले 3 वर्षों से संगीता फोगाट को डेट कर रहे बजरंग पूनिया, जल्द कर सकते है शादी