बेंगलुरु एफसी ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से दी करारी शिकस्त

बेंगलुरु : अपने पिछले मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी के हाथों इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन की पहली हार झेलने के बाद बेंगलुरु एफसी एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौट आई है. बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को अपने घरेलू श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हरा दिया.

45 साल बाद बदन हो रहा फ़िल्मी सितारों फेवरेट सिनेमा हॉल, इतनी हैं यादें

दूसरे पायदान पर हैं मुंबई एफसी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु एफसी को इससे पहले हार का सामना करना पड़ा था. जिस वजह से उससे नंबर एक की कुर्सी भी छिन गई थी. उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की थी जिसमें वो सफल रहा. इससे बेंगलुरु एफसी अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर लौट आया है जबकि मुंबई एफसी दूसरे पायदान पर हैं. 

IND vs NZ LIVE : बोल्ट और ग्रैंडहोम ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

जानकारी के लिए बता दें बेंगलुरु एफसी के 30 और मुंबई सिटी एफसी के 27 अंक है. वहीं नॉर्थईस्ट 14 मैचों में 23 अंक लेकर तीसरे पायदन पर है. वह अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. बता दें प्रसिद्ध फुटबॉलर चेंचो गिल्टेशन 71वें मिनट में बेंगलुरु की ओर से दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई. यूनाईटेड को 60वें मिनट में फेडेरिको गालेगो ने बराबरी दिलाई थी. बेंगलुरु एफसी ने सबसे पहले मिस्लाव कोमोरस्की के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त बनाई थी.

21 फरवरी से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, संतो ने किया ऐलान

शरीर के सफ़ेद दाग दूर करती अलसी, ऐसे करें सेवन

नारियल का तेल आपके दो मुंहें बालों को करेगा दूर

Related News