बेंगलुरु: हाल में यहाँ पर आयकर विभाग ने अपने छापेमारी के दौरान दो जगहों से करीब 5 करोड़ रुपये जब्त किये है. वही छापेमारी के दौरान मिले नोटों में खास बात यह रही कि इसमें से अधिकतर हाल में भारत सरकार द्वारा जारी किये गए नए नोट प्राप्त किये गए है. जिन दो लोगो के यहाँ पर छापे पड़े है वे दोनों वरिष्ठ नौकरशाह है. जिनके पास पुराने नोटों के साथ बड़ी मात्रा में नए नोट भी मिले है. आपको बता दे कि सरकार द्वारा नए नोट जारी किये अभी दो सप्ताह का ही समय हुआ है. किन्तु इतने कम समय में बड़ी मात्रा में नए नोटों का मिलना अपने आप में एक सवाल है. वही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इतने कम समय में इतनी मात्रा में नए नोट इनके पास कैसे पहुंचे. आयकर विभाग द्वारा डाले गए इस छापे में 5 करोड़ रुपयो के अलावा 5 किलो से अधिक सोना और छह किलो के जेवरात, लक्जरी स्पोर्ट्स कार भी घर से प्राप्त हुई है. वही पुरे देश में भी आयकर विभागों की टीम द्वारा कालाधन कुबेरो के ऊपर सख्त कारवाही की जा रही है. ED ने जब्त किया 1.2 करोड़ का कालाधन