CBI के शिकंजे में RBI अधिकारी

नई दिल्ली :  सीबीआई ने एक ऐसे आरबीआई अधिकारी को अपने  शिकंजे में लिया है जिसके द्वारा कालेधन को सफेद धन में बदलने का गौरखधंधा किया जा रहा था। सीबीआई की पूछताछ में अधिकारी ने यह उगला है कि उसके द्वारा इसके लिये तीस प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। 

सीबीआई ने गिरफ्तार बैंक अधिकारी का नाम मिशेल कट्टूकरन बताया है और उसे बंेगलुरू से पकड़ा गया। बताया गया है कि आरोपी आरबीआई में सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के रूप में  कार्यरत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक मैसूर के कैशियर हेड पराशिवमूर्ति को भी कालेधन को सफेद धन में बदलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 17 लाख रूपये से अधिक बरामद किये है।

इघर बुधवार को भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने कालेधन कुबेरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुये करोड़ों रूपये बरामद किये है।

नकदी को लेकर सेना और पेंशनर्स का आरबीआई ने रखा ख्याल

Related News