जल्द ही आ रही है बेंटले की फ्लाइंग स्पर वी8 एस ब्लैक एडिशन

अपनी लक्ज़री कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर बेंटले की अब एक और लक्ज़री कार आने वाली है. ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बेंटले ने फ्लाइंग स्पर वी8 इस ब्लैक एडिशन से पर्दा उठाया है. ब्लैक एडिशन को फ्लाइंग स्पर वी8 एस पर तैयार किया गया है.

इसके डिज़ाइन और केबिन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए है. वहीं इसकी कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से ज्यादा होगी. इसके डिज़ाइन की बात करें तो हैडलैम्प्स और टेललैंप्स पर ब्लैक बेजल और डार्क ट्रीटमेंट दिया जाता है. विंडो, रेडिएटर, डोर हैंडल और हैंडलाइट वाशर कैप पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है.

ब्लैक थीम को बरक़रार रखने के लिए इस में 21 इंच के 7 स्पॉक ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए है. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इस में ब्लैक और रेड ब्रेक क्लिपर्स का विकल्प चुन सकते है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें रेगलर मॉडल वाला 4 .0 लीटर का ट्विन टर्बों वी8 इंजन लगा है जो 528 पीएस की पावर और 680 एनएम का टॉर्क देता है.

यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. इस कार की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं इस कार को 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 4 .9 सेकंड का समय लगता है.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

लागू होने के एक महीने बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखा GST का पॉजिटिव इफ़ेक्ट

9 अगस्त को लॉन्च होगी नई लैंड रोवर डिस्कवरी, सिर्फ 3 लाख देकर कर सकते है बुकिंग

मारुती सुजुकी की घरेलू बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ौत्तरी हुई

 

Related News