पहले के समय में महिलाये बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किया करती थी.बेसन में कई ऐसे गुण होते है jo आपकी से त्वचा संबंधित परेशानियां को दूर कर सकते है.बेसन हमारी स्किन के साथ-साथ यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है आज हम आपको बता है है कैसे बेसन का इस्तेमाल बालो को खूबसूरत बनाने में किया जा सकता है. 1-2 चम्मच बेसन, 1 अंडे का सफेद भाग, 1 चम्मच नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाकर बालों में लगाएं सूखने पर धो लें .इस हेयर मास्क को लगाने से बालो में चमक आती है. 2-बेसन और दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए और आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें ये मास्क बालो में मजबूती लाता है. 3-लंबे बालो के लिए बेसन में बादाम पाउडर, नींबू का रस, शहद और दही मिलाकर अपने बालों में लगाएं सूखने पर बालों को पानी से धो लें 4-दोमुहे बालो की समस्या से निजात पाने के लिए बेसन में जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं आधे घंटे बाद बालों को धो लें टूटते बालो का देसी इलाज ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह