इन पांच ऐप्स की मदद से अपने बजट को बनाएं किफायती

आज के इस महंगाई के जमाने में पैसों की बचत करना आसान नहीं है लेकिन हम कहे कि यह आसान है तो आप आश्चर्यचकित रह जाएँगे। खैर इसमें आश्चर्य होने की बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारें में बताएँगे जो आपके बजट को तो मेन्टेन करेंगे ही साथ में आपकी सेविंग्स में भी काफी मदद करेंगे।

1) My Budget Book

इस ऐप में आप कैटिगरी बना सकते हैं, जैसे कि कपड़ों पर कितना खर्च करना है, साथ ही घर, गाड़ी, तेल, खाने-पीने पर कितना खर्च करना है। इससे आपको अपने बजट का तो पता चलेगा और साथ में सेविंग का भी एक अच्छा सोर्स बनेगा।

2) Digit Save Money Automatically

इस ऐप की दिलचस्प बात यह है कि इसमें आपको अपनी सेविंग के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि यह ऐप सेविंग करने के लिए आपके अकाउंट से खुद ही एक अमाउंट काटकर सेव कर देता है। लेकिन हाँ! इसके लिए आपको ऐप पर डिजिट अकाउंट बनाना पड़ता है और उसी अकाउंट में आपकी बचत जमा होती है।

3) Money Manager Expense & Budget

यह ऐप आपके खर्च से लेकर सेविंग का पूरा रिकॉर्ड रखता है, जिसकी मदद से आप अपनी बचत का भी अनुमान लगा सकते हैं।

4) My Finances

इस ऐप के ज़रिए आप एक से ज़्यादा अकाउंट हैंडल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपके खर्च को पूरी तरह से ट्रैक कर यह ऐप सेविंग का एक बड़ा हिस्सा आपको देता है।

5) Clarity Money - Personal Finance

यह ऐप आपकी फाइनैंशल स्किल्स को सुधारता हैं। यह आपके खर्च से लेकर सेविंग तथा बिल पे करने जैसे काम आसानी से करता है। कह सकते है कि पैसों की स्मार्ट सेविंग के लिए यह ऐप भी स्मार्ट है।

मात्र 22 दिनों में 1000000 लोगों ने इस फ़ोन को घर लाकर दी सपनों को उड़ान

स्मार्टफोन मार्केट में पसंद किए जा रहे हैं ये फोन

फादर्स डे पर सरप्राइज गिफ्ट के लिए चुनिए ये गैजेट्स

 

 

Related News