शानदार फीचर के साथ कौन सा फ़ोन आपके लिए है बजट में

नई दिल्ली : इस साल 2016 में कौन कौन से बजट स्मार्टफोन लांच हुए जो कालिंग के साथ साथ अच्छे फीचर्स भी देते है साथ ही बैटरी बैकअप और गेमिंग के लिए भी अच्छे है.

लेनोवो Vibe k5 - कीमत - 6,999 रुपए है. फीचर्स - 4G फोन होने के साथ डुअल सिम, एचडी स्क्रीन, एलईजी फ्लैश के साथ 13 MP कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा है.

सैमसंग Galaxy J2 - कीमत - 9,750 रुपए है. जिसमे 8 GB मेमोरी और क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ दिया गया है.

Xiaomi Redmi 3S Prime - कीमत - 10,189 रुपये है. फीचर्स - लंबा बैटरी बैकअप , Marshmallow व फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ओप्पो F1s - यह 32 GB और 64 GB दो वेरियंट में है, जिसमे रियर कैमरा 13 MP व फ्रंट कैमरा 1MP है. इसकी कीमत 15,999 से लेकर 26,000 के बीच है.

कूलपैड Mega 3 - Coolpad का Mega 3 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है. इसमें 2 GB रैम, एचडी डिसप्ले, 3050 mAh बैटरी और 8 MP कैमरा दिया गया है.

TCL 520 - 3GB रैम के साथ इसमें 5 इंच AMOLED HD (1280 x 720 पिक्सल), मीडियाटेक MT6753P क्वॉड कोर प्रोसेसर है. कीमत 13,960 रुपए है.

जाने एमोल्ड और सुपर एमोल्ड तकनीक के बारे में

कम बजट में में यह है इस साल लांच हुए स्मार्टफोन

 

Related News