अगर आप कार लेने की सोच रहे है तो ये ऑफर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं। क्योकि मारुति सुजुकी अपने अल्टो, अल्टो के10, सिलेरियो, सियाज, डिजायर, ईको, ओमनी, अर्टिगा, वेगन आर, स्विफ्ट और रिट्ज डीजल इन कारों पर बेहतरीन ऑफर दे रही हैं। मारुति के एंट्री लेवल कार पर पूरे 20,000 रुपए का डिस्कांउट दिया जा रहा है। और अल्टो के 10 (पेट्रोल/सीएनजी) पर 17000 रुपए और के 10 ऑटोमेटिक पर पूरे 27000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर पेश किया जा रहा है। दूसरी हैचबैक कार सेलेरियो पेट्रोल वर्जन पर 15000 रुपए और सीएनजी वर्जन 25000 रुपए की छूट दी जा रही है। सेलेरियो डीजल वर्जन जिसका कि उत्पादन कंपनी ने अब बंद कर दिया है। इसके स्टोक्स पर कंपनी पूरे 50,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। स्विफ्ट डिजायर के डीजल वेरिएंट पर 15000 रुपए जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 10000 रुपए की छूट आप पा सकते है। वहीं डिजायर के ऑटोमेटिक वर्जन कंपनी 25,000 रुपए की छूट दे रही है। हैचबैक कार के साथ सेडान कार पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 15000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर 10000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कारो पर भी विशेष छुट दे रही है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई मारुति इग्निस और मोस्ट सेलिंग कार बेलेनो और विटारा ब्रेजा को बिना किसी छुट के बेचा जा रहा है। केटीएम की सुपर बाइक duke 390 आज हुई लांच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की टूर के बाद, निसान के नजदीक आए फैन्स