कुछ ऐसे कोर्स जिनकी मदद से आप पाएंगें एक बेहतर जॉब एक अच्छी सैलरी के साथ

आपके करियर के लिए कुछ ऐसे कोर्स जिनमे पढाई करने के बाद लोगों को किसी न किसी अच्छे संस्थान में जॉब मिल जाती है.आइए अब हम कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बातें करते है. जिनकी मदद से एक अच्छी जॉब  मिल ही जाती है.

ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज-यह करियर जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रोमोशन, फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ है. अगर आप के पास क्रियेटिव स्किल्स हैं तो आप इसमें आ सकते हैं. आर्ट्स के क्षेत्र में उभरता हुआ यह करियर जॉब देने में भी आगे है. इस कोर्स को करने के बाद आप चाहेंगे तो खुद की बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काफी मोटी कमाई भी कर सकते हैं.  इंस्टीट्यूट्स-  मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया रबीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी  फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट

टूरिज्म- हमारे देश या विदशों में भी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी रुपये इंवेस्ट किए जा रहे हैं. टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझता हो. यहां टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक में काम करने के मौके मिलेंगे.

इंस्टीट्यूट्स- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवेल मैनेजमेंट एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवेल एंड टूरिज्म स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

बैचलर इन सोशल वर्क-देश भर में एनजीओ का तेजी से विकास हो रही है. विदेश एनजीओ भी भारत में तेजी से अपना काम बढ़ा रहे हैं. अगर आपकी दिलचस्पी सोशल वर्क में है तो आपके लिए इससे बेहतर करियर कुछ हो ही नहीं सकता है. इस क्षेत्र में कई संगठन किसी एक क्षेत्र में काम करते हैं. यह आपको तय करना होगा कि आप किस दिशा में काम करना चाहते हैं. यहां आपको सामाजिक और आर्थिक चुनौतियां के बीच काम करने के तरीके को सिखाया जाएगा.

इंस्टीट्यूट्स- दिल्ली यूनिवर्सिटी भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी अदिति महाविद्यालय

डिजास्टर मैनजेमेंट-प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने के साथ ही इस समस्या से निपटने वालों की भूमिका अहम हो गई है. इस समस्याै से निपटने का काम काम करते हैं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को इस खास काम के लिए ट्रेंड किया जाता है. डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स का काम आपदा के शिकार लोगों की जान बचाना और उन्हें नई जिंदगी देना है.

इंस्टीट्यूट्स- नेशनल इंस्टीसट्यूट ऑफ डिजास्ट र मैनेजमेंट, नई दिल्ली  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, दार्जिलिंग

कॉमर्स में करियर के बेहतर ऑप्शन - इस फील्ड में जॉब की बढ़ रही है मांग

12वीं के बाद आपके करियर के लिए बेहतर होगें ये करियर ऑप्शन

 

Related News