आज के दौर में आपके लिए करियर बनाने के कुछ बेहतर ऑप्शन है. जिनकी मद्दद से आप अपने भविष्य को उज्जवक बना सकते है.साथ ही साथ एक अच्छी जॉब भी प्राप्त कर सकते है.इसकी के चलते हम आपको एक ऐसे संस्थान से अवगत कराते है. जिसकी मदद से आप एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में आप अपना करियर बना सकते है. कॉलेज का नाम- IIM इंदौर कॉलेज का विवरण-आईआईएम इंदौर की स्थापना 1996 में सोसाइटी रिजर्वेशन एक्ट (1973) के तहत की गई थी. यह भारत में किसी राज्य द्वारा शुरू किया गया छठा संस्थान है. फैसिलिटी- आईआईएम इंदौर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं: लाइब्रेरी क्लासरूम इंटरनेट हॉस्टल स्विमिंग पूल स्पोर्ट्स ग्राउंड संपर्क-प्रबंध शिखर राउ- पीतमपुर रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश- 453556 ईमेल आईडी-webman@iimidr.ac.in वेबसाइट-www.iimidr.ac.in IIM इंदौर में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कराए जाते हैं: कोर्स का नाम-एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स का विवरण- यह एक साल का फुल टाइम कोर्स हैं. इस कोर्स को विशेषकर मैनेजमेंट के लिए जरूरी कौशल, क्षमता और ज्ञान को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाया जा सके. अवधि-एक साल योग्यता- एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री, कैट (CAT)/GMAT कार्ड और प्रशासनिक, प्रबंधकीय, सुपरवाइजरी में पांच साल का अनुभव जरूरी है. एडमिशन प्रक्रिया-कैट (CAT) और GMAT क्वालिफाई छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) -सत्र 2017 के लिए एडमिशन प्रक्रिया अधिसूचना बच्चों की पढाई के आए स्मार्ट तरीके, कुछ एप के जरिए कर सकते है बेहतर पढाई